27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र ने बनाया खुदकुशी का वीडियो कहा,मम्मी मुझे माफ कर देना

भोपाल:भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में बीबीए के एक छात्र ने मोबाइल फोन पर स्वयं की आत्महत्या का वीडियो बना दिया.पुलिस सूत्रों के अनुसार अयोध्या नगर इलाके में रहने वाले संजय महेश्वरी किराना व्यापारी हैं. उनका 18 वर्षीय पुत्र संजोग एनआरआई कालेज में प्रथम वर्ष का छात्र था. वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में […]

भोपाल:भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में बीबीए के एक छात्र ने मोबाइल फोन पर स्वयं की आत्महत्या का वीडियो बना दिया.पुलिस सूत्रों के अनुसार अयोध्या नगर इलाके में रहने वाले संजय महेश्वरी किराना व्यापारी हैं. उनका 18 वर्षीय पुत्र संजोग एनआरआई कालेज में प्रथम वर्ष का छात्र था. वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था. रविवार सोमवार की रात संजोग के पिता की नींद अपने पुत्र की चीख की आवाज से खुल गई. उन्होने बाहर आकर किचन में देखा तो संजय फांसी के फंदे पर झूल रहा था. संजय महेश्वरी ने अपने पुत्र को किसी तरह नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी. संजोग ने दो पन्नों का एक सुसाइड नोट भी छोडा है.

सूत्रों के अनुसार फांसी लगाने से पहले संजोग ने अपना मोबाइल फोन वीडियो मोड पर किचन में ऐसे एंगल पर रख दिया था जिसके चलते उसकी आत्महत्या का पूरा वीडियो मोबाइल में कैद हो गया. मोबाइल पर सबसे पहले संजोग ने कहा कि मम्मी पापा मुझे माफ कर देना, आप लोगों ने मुझ पर काफी रुपये खर्च किये लेकिन में आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया हूं. मेरी मौत का कारण और घटनाक्रम मोबाइल में ही है, मुझे इस गलती के लिये माफ कर देना.

सूत्रों ने बताया कि इतना कहते ही संजोग ने रसोई में ही बैठकर फांसी का फंदा तैयार किया और कुर्सी पर चढकर फंदे को छत पर लगे पंखे में बांध दिया. इसके बाद उसने फंदे को गले में डालते हुए आखरी बार मोबाइल की और देखा तथा और देखते ही देखते कुर्सी को लात मार दी. यह वीडियों 1.38 सेकेंड का है.संजोग के पिता का कहना है कि उन्हें अभी भी संजोग द्वारा आत्महत्या किये जाने पर विश्वास नहीं हो रहा है. उन्होने कहा कि उनके बेटे को यदि कोई परेशानी थी तो उसे घर में बताना चाहिये था. उन्होंने कहा कि उनके लिये बेटे से ज्यादा कीमती कुछ भी नहीं था और वे जो कुछ भी कमा रहे हैं वह बेटे के लिये तो ही कमा रहे हैं. फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें