करनाल :करनाल के नीलोखेरी में आज 25 कारों की एक दूसरे से टक्कर हो गयी जिसमें चार लोगों के मौत की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच-1 पर फॉग होने के कारण यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि यहां विजब्लीटी की कमी थी जिसके कारण एक दूसरे के पीछे चल रही कारों के बीच टक्कर हो गयी और चार लोगों की इस हादसे में जान चली गयी.
#Flash 25 cars collide with each other due to fog on NH 1 in Nilokheri, Karnal. 4 people dead.
— ANI (@ANI) February 10, 2016