27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकपाल के लिए अन्ना ने किया राहुल का धन्यवाद, अनशन आठवें दिन जारी

रालेगण सिद्धि : अन्ना हजारे ने संसद में लोकपाल विधेयक पारित करने के प्रति प्रतिबद्धता जताने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का धन्यवाद किया है और विधेयक में प्रवर समिति की सिफारिशें शामिल करने की मांग की है. हजारे ने 15 दिसंबर को राहुल को लिखे पत्र में कहा, देश को एक मजबूत लोकपाल […]

रालेगण सिद्धि : अन्ना हजारे ने संसद में लोकपाल विधेयक पारित करने के प्रति प्रतिबद्धता जताने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का धन्यवाद किया है और विधेयक में प्रवर समिति की सिफारिशें शामिल करने की मांग की है. हजारे ने 15 दिसंबर को राहुल को लिखे पत्र में कहा, देश को एक मजबूत लोकपाल का इंतजार है. यह पत्र आज मीडिया के लिए जारी किया गया.

इस बीच जनलोकपाल विधेयक पारित करने की मांग को लेकर हजारे का अनशन आज आठवें दिन भी जारी है. हजारे ने राहुल से कहा, मैं संसद में विधेयक पारित कराने की आपकी प्रतिबद्धता का स्वागत करता हूं. कृपया यह सुनिश्चित करें कि प्रवर समिति ने जिन बिंदुओं को स्वीकृति दी है उन्हें भी विधेयक में शामिल किया जाए.

हजारे ने कहा, इन बिंदुओं के अलावा यदि संसद अन्य प्रभावी बिंदुओं को भी शामिल करती है तो यह देशहित में होगा. पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा, अन्ना ने लोकपाल विधेयक पारित करने की तत्काल आवश्यकता को पहचानने के लिए कांग्रेस के राहुल गांधी और भाजपा के अरण जेटली को आभार व्यक्त करने के लिए पत्र भेजा है.इस बीच हजारे के सहयोगी सुरेश पठारे ने बताया कि हजारे का स्वास्थ्य बिगड़ गया है.

उन्होंने कहा, 10 दिसंबर को अनशन शुरु होने से अब तक अन्ना का वजन काफी कम हो गया है. हालांकि भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के प्रणेता ने राज्यसभा में पेश संशोधित मसौदा लोकपाल विधेयक का स्वागत किया है लेकिन अरविंद केजरीवाल ने इसे जोकपाल विधेयक कहकर खारिज कर दिया है.

हजारे ने कहा, मैं इसे पूरी तरह स्वीकार करता हूं. यदि यह विधेयक पारित हो जाता है तो मैं अनशन समाप्त कर दूंगा. इस विधेयक से देश के गरीब लोगों का हित होगा. केजरीवाल ने विधेयक और हजारे की स्वीकृति का विरोध करते हुए कहा है, मैं बहुत हैरान हूं. अन्ना सरकारी लोकपाल विधेयक को कैसे स्वीकार कर सकते हैं? सरकारी लोकपाल जोकपाल है. उन्हें कौन गुमराह कर रहा है? हजारे ने समाजवादी पार्टी से अनुरोध किया है कि वह अपना समर्थन विधेयक को दे. उन्होंने कहा, मुझे भरोसा है कि सभी दल इसे समर्थन देंगे और यह पारित हो जाएगा.

हजारे और राहुल ने लोकपाल पर एक दूसरे को पत्र लिखे

लोकपाल मामले पर कांग्रेस के खिलाफ अपना रुख नरम करते प्रतीत हो रहे अन्ना हजारे से लोकपाल विधेयक पारित कराने के प्रति राहुल गांधी की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की है और इसके जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा है कि वह हजारे के समर्थन के लिए उनके आभारी हैं. हजारे और गांधी के एक दूसरे को लिखे गए पत्रों को कांग्रेस ने आज जारी किया. विधेयक को आज ही राज्यसभा में बहस के लिए पेश किए जाने और पारित किए जाने की उम्मीद है.

इससे पूर्व में लोकपाल विधेयक को लेकर कांग्रेस और केंद्र के आलोचक रहे हजारे ने गांधी को लिखे अपने पत्र में कहा, मैं संसद में लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक पारित कराने के प्रति आपकी प्रतिबद्धता का स्वागत करता हूं. मेरा अनुरोध है कि विधेयक पर प्रवर समिति ने जिन बिंदुओं का समर्थन और सिफारिश की है उन्हें भी इसमें शामिल किया जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें