मशहूर शायर निदा फाजली नहीं रहे. अपने लेखन से लोगों का दिल जीतने वाले निदा फाजली ने कई मशहूर हिंदी गानों को लिखा. उनके लिखे गीतों में "होश वालों को खबर क्या"(सरफरोश),तू इस तरह से मेरी जिदगी में शामिल हैं (फिल्म आहिस्ता-आहिस्ता), कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता (फिल्म आहिस्ता-आहिस्ता) जैसे गाने शामिल है.
Advertisement
होश वालों को खबर क्या, जिंदगी क्या चीज है ….
मशहूर शायर निदा फाजली नहीं रहे. अपने लेखन से लोगों का दिल जीतने वाले निदा फाजली ने कई मशहूर हिंदी गानों को लिखा. उनके लिखे गीतों में "होश वालों को खबर क्या"(सरफरोश),तू इस तरह से मेरी जिदगी में शामिल हैं (फिल्म आहिस्ता-आहिस्ता), कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता (फिल्म आहिस्ता-आहिस्ता) जैसे गाने शामिल है. […]
निदा फाजली 78 साल के थे. उनका जीवन उनके शायरी की तरह ही बेहद दिलचस्प था. शायरी उन्हें विरासत में मिली, उनके पिता मुर्तुजा हसन भी शायर थे. दिल्ली में जन्मे निदा फाजली अपनी माता -पिता के तीसरी संतान थे.बचपन ग्वालियर में गुजरा. उन्होंने विक्टोरिया कॉलेज से स्नातकोतर की पढ़ाई की. उन्हें शायरी का शौक बचपन से ही लग गया था.
कविता लिखने के शौक के बारे में निदा फाजली ने बताया था कि जब वो पढ़ते थे तो उनके सामने एक लड़की बैठा करती थी. निदा ने बताया था कि उस लड़की से वो रुहानी रिश्ता महसूस करते थे. लेकिन एक दिन उन्होंने स्कूल के नोटिस बोर्ड में यह लिखा देखा कि " मिस टंडन का एक दुर्घटना में मौत हो गयी ". इस घटना ने उनके जीवन को इस कदर प्रभावित किया कि वो कविता लिखने लगे, लेकिन अपने लिखे रचनाओं से वो संतुष्ट नहीं हो सके . क्योंकि वो अपने अंदर का दर्द बयां नहीं कर पा रहे थे. अपने मित्र के खो जाने के गम को वो अपने रचनाओं में बयां करना चाहते थे.
हिन्दू-मुसलिम दंगों से तंग आकर निदा के पिता पाकिस्तान चले गये थे लेकिन निदा फाजली यहीं रह गये थे. कमाई के तलाश में वो मुंबई पहुंचे वहां उन्होंने उस समय की मशहूर पत्रिका धर्मयुग में काम किया. निदा फाजली उनका लेखन नाम था. निदा का मतलब होता है आवाज जबकि "फाजिला" कश्मीर के उस इलाके का नाम है जहां से उनके पुरखे आये थे.निदा फाजली हर तरह के धार्मिक कट्टरवाद के खिलाफ थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement