भोपाल:मध्य प्रदेश में एक महिला ने एक साथ 10 बच्चों को जन्म दिया. यह चमत्कार मध्य प्रदेश के सतना जिले में हुआ है. यह भारत में अब तक एक साथ बच्चों को जन्म देने की पहली घटना है. लेकिन सबसे दुखद बात यह रही कि यह मां अपने किसी भी बच्चे की किलकारी तक नहीं सुन पाई, क्योंकि उनमें से एक भी बच्चा जिंदा नहीं रह पाया. बताया जा रहा है कि यह भारत में एक वक्त में सबसे अधिक बच्चों को जन्म देने का रिकॉर्ड है.
इससे पहले रोम में एक डॉक्टर ने दावा किया था कि उन्होंने 1971 में एक महिला के गर्भ से 15 बच्चों को निकाला था. सतना जिले के कोटी गांव की रहने वाली अंजू कुशवाहा ने रविवार शाम अस्पताल ले जाने के रास्ते में 9 और अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया. डॉक्टरों का कहना है कि भारतीय मेडिकल इतिहास में यह एक रिकॉर्ड है.