नयी दिल्ली : इन अटकलों के बीच कि 17 जनवरी को राजधानी में होने वाले एआईसीसी के सम्मेलन में राहुल गांधी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है, पार्टी के प्रवक्ता ने आज कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर पार्टी में आम सहमति है और यह भी कहा कि अगर सम्मेलन में राहुल के नाम की घोषणा होती है तो खुशी होगी.
पार्टी प्रवक्ता प्रिया दत्त ने यहां कांग्रेस की ब्रीफिंग के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर 17 जनवरी को यह घोषणा हो जाये तो निश्चित रुप से हमें बहुत खुशी होगी. फिलहाल उनके नेतृत्व को लेकर पार्टी में आम सहमति है.’’ वह संवाददाताओं के इन सवालों का जवाब दे रही थीं कि ऐसे समय में जब भाजपा ने नरेन्द्र मोदी को मैदान में उतारा है, प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस का उम्मीदवार कौन है, खासकर युवा पीढी का. इस सवाल पर कि क्या राहुल गांधी उन सभी बीमारियों की दवा हैं जिसका सामना पार्टी कर रही है, दत्त ने कहा, ‘‘हम किसी उपाय के रुप में इसे नहीं देख रहे हैं.
प्रिया दत्त ने कहा कि राहुल गांधी इस साल जनवरी में जब से कांग्रेस के उपाध्यक्ष बने, उनका ज्यादा फोकस संगठन के लिये काम करने पर रहा और उन्होंने किसी अन्य काम के प्रति कभी प्राथमिकता नहीं दर्शाई.पार्टी के एक अन्य प्रवक्ता भक्त चरण दास ने इस बात को खारिज किया कि हाल में चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की भयानक पराजय के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. दास ने कहा, ‘‘मैं नहीं समझता कि किसी एक व्यक्ति पर दोष मढा जा सकता है.’’ भाजपा ने जहां प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार के रुप में नरेन्द्र मोदी के नाम की घोषणा इस साल सितम्बर में ही कर दी थी, वहीं इस बात को लेकर आलोचना हो रही है कि कांग्रेस अपना उम्मीदवार घोषित करने से कतरा रही है.
इससे पहले पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने इस सवाल को अतार्किक बताते हुए खारिज किया कि एआईसीसी का यह सम्मेलन राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एआईसीसी की बैठक का एजेंडा कांग्रेस कार्यसमिति तय करती है और वही सम्मेलन में रखे जाने वाले प्रस्तावों के मसौदों को भी अंतिम रुप देती है.