जयपुर : राजस्थान की चूरु विधान सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेन्द्र राठौड चुनाव जीत गये है. भाजपा उम्मीदवार के चुनाव जीत जाने के साथ ही भाजपा ने दो सौ सीटों के लिए हुए मतदान में 163 सीटों पर कब्जा कर लिया है.
निर्वाचन विभाग प्रवक्ता के अनुसार राजेन्द्र राठौड ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के हाजी मकबूल मडेंलिया को चौबीस हजार दो मतों से पराजित किया. भाजपा के राजेन्द्र राठौड को 84,100 मत मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याक्षी को 60098 मत मिले. प्रवक्ता के अनुसार राठौड को कुल वैध मतों का 55.79 फीसद जबकि मडेंलिया को 38.97 फीसद मत मिले. चूरु विधान सभा सीट से नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
राजस्थान विधान सभा में भाजपा 163 और कांग्रेस के इक्कीस सदस्य
राजस्थान की चूरु विधान सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के राजेन्द्र राठौड के चुनाव जीत जाने के बाद दो सौ सदस्यों वाली चौदहवीं राजस्थान विधान सभा में भाजपा के 163 सदस्य हो गए है.
कुल सीटे 200
भाजपा 163
कांग्रेस 21
एनपीपी 04
बसपा 03
निर्दलीय 07
अन्य 02