23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान की चूरु विधानसभा सीट भाजपा ने जीती

जयपुर : राजस्थान की चूरु विधान सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेन्द्र राठौड चुनाव जीत गये है. भाजपा उम्मीदवार के चुनाव जीत जाने के साथ ही भाजपा ने दो सौ सीटों के लिए हुए मतदान में 163 सीटों पर कब्जा कर लिया है. निर्वाचन विभाग प्रवक्ता के अनुसार राजेन्द्र राठौड ने अपने […]

जयपुर : राजस्थान की चूरु विधान सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेन्द्र राठौड चुनाव जीत गये है. भाजपा उम्मीदवार के चुनाव जीत जाने के साथ ही भाजपा ने दो सौ सीटों के लिए हुए मतदान में 163 सीटों पर कब्जा कर लिया है.

निर्वाचन विभाग प्रवक्ता के अनुसार राजेन्द्र राठौड ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के हाजी मकबूल मडेंलिया को चौबीस हजार दो मतों से पराजित किया. भाजपा के राजेन्द्र राठौड को 84,100 मत मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याक्षी को 60098 मत मिले. प्रवक्ता के अनुसार राठौड को कुल वैध मतों का 55.79 फीसद जबकि मडेंलिया को 38.97 फीसद मत मिले. चूरु विधान सभा सीट से नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.

गौरतलब है कि बसपा उम्मीदवार के निधन के कारण एक दिसम्बर को चूरु सीट के लिए मतदान रदद कर दिया गया था और गत 13 दिसम्बर को मतदान हुआ था.

राजस्थान विधान सभा में भाजपा 163 और कांग्रेस के इक्कीस सदस्य

राजस्थान की चूरु विधान सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के राजेन्द्र राठौड के चुनाव जीत जाने के बाद दो सौ सदस्यों वाली चौदहवीं राजस्थान विधान सभा में भाजपा के 163 सदस्य हो गए है.निर्वाचन विभाग प्रवक्ता के अनुसार चूरु विधान सभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजेन्द्र राठौड के चुनाव जीतने के बाद पार्टी स्थिति इस प्रकार है.

कुल सीटे 200

भाजपा 163

कांग्रेस 21

एनपीपी 04

बसपा 03

निर्दलीय 07

अन्य 02

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें