नयी दिल्ली:कांग्रेस पार्टी भारी फेरबदल करने की तैयारी में है. इस बात का खुलासा इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने किया है. वर्मा ने कहा कि संसद सत्र के बाद राहुल गांधी पार्टी में भारी फेरबदल करेंगे. इस फेरबदल के बदौलत कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा कि लोग नकली लाल किले से झण्डा फहराने में लगे हुए है मगर असली लाल किले से राहुल गांधी ही झण्डा फहरायेंगे.
इस्पात मंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को ‘हिटलर’ तथा सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को ‘मुसोलिनी’ करार देते हुए आरोप लगाया कि दोनों में सांप्रदायिक आधार पर वोटों के ध्रुवीकरण के लिए सांठगांठ है.वर्मा ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में किसी का नाम लिए बिना कहा,‘हिन्दुस्तान की राजनीति में हिटलर पैदा हो गया है. यूपी में मुसोलिनी पैदा हो गया.’ उन्होंने कहा ‘जैसे हिटलर और मुसोलिनी में दोस्ती थी. इन दोनों में भी दोस्ती है.’ मोदी का नाम लिए बिना वर्मा ने कहा ‘हिटलर ने पहले गोधरा में कत्लेआम करवाया. गुजरात में मुसलमानों की हिम्मत नहीं है कि हिटलर के खिलाफ बोल सकें. अब वे पीएम पद के दावेदार हो गये हैं.’
गुजरात सरकार द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ नाम से उनकी विराट लौह प्रतिमा बनाए जाने की मुहिम के तहत आज देश के विभिन्न भागों में आयोजित ‘रन फार यूनिटी’ की ओर इशारा करते हुए वर्मा ने कहा, ‘हिटलर आजादी दिलाने वाले गांधी का नाम नहीं लेते. मगर पटेल से बडा प्रेम हो गया है.’ उन्होंने मोदी की इस मुहिम को वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित करार देते हुए दावा किया, ‘उनका सपना कभी पूरा होने वाला नहीं है. मोदी नकली लालकिले से ही झण्डा फहराते रह जायेंगे. वर्ष 2014 में असली लालकिले पर राहुल गांधी ही झण्डा फहरायेंगे.’