नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए भाजपा ने आज कहा कि उसने न तो आप को समर्थन की पेशकश की है और न ही उससे समर्थन मांगा है तो केजरीवाल पार्टी को पत्र लिखकर प्रश्न क्यों पूछ रहे हैं.
भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘यह हास्यास्पद है, भाजपा ने न तो आप से समर्थन मांगा है और न ही उसे समर्थन की पेशकश की है तो केजरीवाल हमें खत लिखकर प्रश्न क्यों पूछ रहे हैं?’’इससे पहले केजरीवाल ने आज सरकार बनाने के बारे में निर्णय लेने से पहले कांग्रेस और भाजपा के सामने नई शतेर्ं रखीं। उन्होंने दावा किया कि दोनों पार्टियों ने उन्हें सरकार बनाने के लिए समर्थन की पेशकश की है.
केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को लिखे पत्रों की प्रतियां दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग को भी सौंपी जिनमें दोनों ही दलों से 18 मुद्दों पर उनकी राय मांगी गयी है.