नयी दिल्ली: माकपा ने आज मांग की कि राजद के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को हत्या के मामले में पटना उच्च न्यायालय से बरी किए जाने के खिलाफ सीबीआई उच्चतम न्यायालय में प्रभावी ढंग से अपील करे.
यादव को माकपा के विधान परिषद के सदस्य और श्रमिक नेता अजित सरकार की 1998 में हुई हत्या के मामले में बरी किया गया है.माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा, ‘‘सीबीआई को चाहिए कि वह इस निर्णय के विरुद्ध उच्चतम न्यायालय में जल्द और प्रभावकारी अपील करे.’’ अदालत ने यह निर्देश भी दिया कि यादव के खिलाफ अगर अन्य मामला नहीं हैं तो उन्हें जेल से बरी किया जाए. माकपा के पूर्व विधान पार्षद सरकार की 14 जून को पूर्णिया जिले में किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.