नयी दिल्ली : यात्रियों द्वारा रेल यात्रा के लिए बुकिंग में कमी के चलन से चिंतित रेलवे ने बेटिकट यात्रा कर रहे लोगों की जांच समेत जरुरी कदम उठाने शुरु किये हैं.रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरणोंद्र कुमार ने यहां एक सेमिनार से इतर कहा, ‘‘अगस्त तक (यात्री बुकिंग में) तेजी से गिरावट देखी गयी. सितंबर और अक्तूबर में हमने सघन टिकट जांच अभियान से इस गिरावट को रोका.’’ कुमार ने कहा कि जहां तक नवंबर और दिसंबर की बात है, इन दोनों महीनों में संभवत: अभी ऐसा नहीं हुआ है क्योंकि अभी तक कोहरा शुरु नहीं हुआ है.
नवंबर में भी यात्रियों की बुकिंग में कमी की ओर संकेत किये जाने पर उन्होंने कहा कि सीजन के चलते उतार-चढ़ाव हो सकते हैं. लेकिन हमें विश्वास है कि आगे गिरावट नहीं देखी जाएगी. इस साल अप्रैल से नवंबर के बीच 566.2 करोड़ यात्रियों ने बुकिंग कराई जबकि पिछले साल इसी अवधि में 569.5 करोड़ यात्रियों ने बुकिंग कराई थी. यानी इस साल .57 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी.
जब कुमार से पूछा गया कि क्या यह कमी रेल किराया बढ़ने के कारण दर्ज की जा रही है तो उन्होंने कहा, ‘‘शुरु में सोचा गया कि लोग किराया बढ़ने के कारण टिकट नहीं खरीद रहे. लेकिन हमने इस चलन को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाये हैं.’’ हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि सड़क मार्गों के दुरस्त होने से यात्री कम दूरी की रेल यात्रा को तरजीह नहीं दे रहे.