नयी दिल्ली: महंगाई और सुरक्षा की मार इस साल नव वर्ष समारोह पर भी पड़ सकता है. उद्योग मंडल एसोचैम के एक सर्वे के अनुसार खराब वित्तीय स्थिति, रोजगार सुरक्षा, महंगाई, यातायात जाम, सुरक्षा जैसे कारणों से कई युवा भारतीय इस साल नव वर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसंबर घर पर ही मनाने की योजना […]
नयी दिल्ली: महंगाई और सुरक्षा की मार इस साल नव वर्ष समारोह पर भी पड़ सकता है. उद्योग मंडल एसोचैम के एक सर्वे के अनुसार खराब वित्तीय स्थिति, रोजगार सुरक्षा, महंगाई, यातायात जाम, सुरक्षा जैसे कारणों से कई युवा भारतीय इस साल नव वर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसंबर घर पर ही मनाने की योजना बना रहे हैं.
एसोचैम के महासचिव डी एस रावत ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि इस बार नवर्ष मनाने को लेकर उत्साह का अभाव है. कई युवा इस साल नव वर्ष समारोह बाहर मनाने तथा पार्टी में जाने से परहेज कर रहे हैं.यह सर्वे 18 से 30 साल के युवाओं के बीच किया गया. अहमदाबाद, बेंगलूर, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, लखनउ तथा मुंबई समेत 10 शहरों में करीब 2,000 कालेज जाने वाले, युवा कार्यकारी तथा पेशेवरों से राय लेकर यह सर्वे तैयार किया गया. सर्वे में शामिल करीब 700 लोगों ने कहा कि उनकी नये साल की पार्टी के लिये होटल, क्लब, पब तथा इस प्रकार की अन्य जगहों पर जाने की कोई योजना नहीं है. इसमें बहुसंख्यक महिलाएं (60 प्रतिशत) हैं. इनमें से कई ने सुरक्षा का हवाला देते हुए घर में रहने की बात कही.