नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी ने आज साफ शब्दों में कहा कि वह राज्यसभा में आने वाले लोकपाल विधेयक का विरोध करेगी जबकि जनता दल यू और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने इसे जल्द पारित किए जाने का समर्थन किया है.
सपा नेता राम गोपाल यादव ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि विधेयक को समर्थन करने का कोई सवाल ही नहीं है. बार बार यह पूछे जाने पर कि पार्टी क्यों इसका विरोध कर रही है, यादव ने कहा, ‘‘यह काल्पनिक सवाल है. पहले इसे आने दीजिए और उसके बाद हम आपको बताएंगे.’’ उनके सहयोगी नरेश अग्रवाल ने हालांकि कहा, ‘‘सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है इसलिए वह सदन में कोई विधेयक नहीं लाएगी.’’ उधर, लोकपाल विधेयक का समर्थन करते हुए जद यू नेता के सी त्यागी ने कहा कि पार्टी लोकपाल के गठन का समर्थन करेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘अन्ना ने लोकपाल पर नीतीश कुमार को लिखा था. हम एक प्रभावी, पारदर्शी लोकपाल के पक्ष में हैं. हम इसका विरोध नही करेंगे लेकिन निश्चित रुप से हम सुझाव देंगे.’’ राकांपा नेता डी पी त्रिपाठी ने कहा, ‘‘हम चालू सत्र में लोकपाल को पारित करने के पक्ष में हैं. एक बार यह राज्यसभा में पारित हो गया तो उसके बाद यह लोकसभा में जाएगा.’’ यह पूछे जाने पर कि सत्र जल्द ही समाप्त हो रहा है तो ऐसे में यह कैसे संभव होगा, उन्होंने कहा, ‘‘सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा और अभी तक सत्र को इससे पहले स्थगित करने का कोई प्रस्ताव नही है.’’