मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के वलीदपुर गांव के पास दिल्ली से अंबाला जा रही एक यात्री ट्रेन से एक किशोर को कुछ युवकों ने नीचे फेंक दिया जिससे वह घायल हो गया. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
थाना दौराला पुलिस ने आज यहां बताया कि गुरुवार को वलीदपुर रेलवे ट्रैक के किनारे कुछ लोग पेड़ के नीचे बैठे थे. इस दौरान दिल्ली से अंबाला जा रही अंबाला पैसेंजर यात्री ट्रेन से एक किशोर को तीन युवकों ने नीचे फेंक दिया. किशोर को घायल अवस्था में तड़पता देख पेड़ के नीचे बैठे लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने घायल किशोर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. किशोर ने अपना नाम सोनू निवासी नंगलामल, मुंडाली बताया है. उसका कहना है कि ट्रेन में खिड़की के पास बैठने को लेकर हुए विवाद को लेकर तीन युवकों ने उसे ट्रेन से नीचे धक्का दे दिया. पुलिस आरोपी युवकों की तलाश कर रही है.