गांधीनगर: गुजरात उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश डी पी बुच ने आज राज्य के चौथे लोकायुक्त का पद ग्रहण किया. राज्यपाल कमला बेनीवाल ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और विधानसभा अध्यक्ष वाजु वाला की उपस्थिति में राजभवन में आयोजित एक समारोह के दौरान न्यायमूर्ति बुच को शपथ ग्रहण कराई. यह पद पिछले 10 वर्षों […]
गांधीनगर: गुजरात उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश डी पी बुच ने आज राज्य के चौथे लोकायुक्त का पद ग्रहण किया. राज्यपाल कमला बेनीवाल ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और विधानसभा अध्यक्ष वाजु वाला की उपस्थिति में राजभवन में आयोजित एक समारोह के दौरान न्यायमूर्ति बुच को शपथ ग्रहण कराई.
यह पद पिछले 10 वर्षों से रिक्त पड़ा था। लोकायुक्त के रुप में न्यायमूर्ति आर एम सोनी का कार्यकाल दिसंबर 2003 में समाप्त होने के बाद ये यह पद खाली था.नरेंद्र मोदी सरकार ने 27 नवंबर को इस पद के लिए न्यायमूर्ति बुच के नाम की सिफारिश की थी। लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार और राज्यपाल के बीच 2011 से असहमति की स्थिति थी.
यह नियुक्ति ऐसे समय में की गई है जब कांग्रेस 10 वर्षों से इस पद के खाली रहने को लेकर मोदी की आलोचना कर रही थी.विपक्षी दल ने कहा था कि प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार कांग्रेस नीत संप्रग सरकार में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं लेकिन वह अपने राज्य में ही लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं कर पाए हैं.