नयी दिल्ली :केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने इस बात से आज इनकार किया कि जमीनी स्तर पर नहीं जुड पाने की कीमत कांग्रेस को हाल के विधानसभा चुनावों में चुकानी पडी.
खुर्शीद ने कहा कि बडे झटके खाने के बाद पार्टी ने हमेशा बडे पैमाने पर वापसी की है. मैं यह बात मानने को तैयार नहीं हूं कि हम जमीनी स्तर पर नहीं जुडे हैं. हम जितनी बार हारे हैं, उससे कई गुना बार जीते हैं. इंदिरा गांधी चुनाव हारीं और 18 महीने बाद सत्ता में वापसी की . क्या हम कहेंगे कि वह जमीनी स्तर पर नहीं जुडी थीं.
सलमान खुर्शीद ने सोनिया गांधी के संबंध में ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर विपक्षी यह कह रहे हैं कि कांग्रेस में अब चापलूसी की सियासत चरम पर आ गयी है. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम जिसको अपना अध्यक्ष मानते हैं, पूरी तरह से उसके निर्णयों को स्वीकार करते हैं.
हमारी पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी जो निर्णय लेती हैं, वह सर्वमान्य होता है. सलमान खुर्शीद यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी सिर्फ राहुल गांधी की मां नहीं हैं, वे हमारी भी मां हैं और पूरे देश की मां हैं.अभी संपन्न हुए विधान सभा चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि कांग्रेस की गलत आर्थिक नीतियां जिम्मेदार हैं, जिसकी वजह से देश में महंगाई बढ़ रही है और लोग कांग्रेस से मुंह मोड़ने लगे हैं.