नयी दिल्ली : दवा कंपनी इली-लिली एंड कंपनी इंडिया ने कैंसर की चार दवाओं के जरिए देश के जेनरिक दवा बाजार में प्रवेश किया है. यह दवाएं स्तन कैंसर एवं कोलोरेक्टल कैंसर के उपचार में इस्तेमाल होती हैं.
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कंपनी ने कैंसर की चार दवाएं लिल थेराप्यूटीज, पेश कर जेनरिक दवा बाजार में प्रवेश किया है. कंपनी ने कहा है कि उसकी कैंसर प्रभाग मरीजों को किफायती मूल्य पर दवा उपलब्ध कराने में मदद करेगी. कंपनी ने कहा है कि उसने पहली बार भारत में जेनरिक दवाएं पेश की हैं.