नयी दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि कोयला ब्लॉकों के आवंटन में कथित अनियमितताओं की जांच के क्रम में कुछ दस्तावेजों का पता नहीं लगने पर सीबीआई ने दो प्राथमिक जांच(पीई)दर्ज की हैं.कोयला राज्य मंत्री प्रतीक प्रकाशबापू पाटील ने प्रकाश जावडेकर के सवालों के लिखित जवाब में आज राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जांच के संबंध में सीबीआई कोयला मंत्रालय से समय समय पर अपनी आवश्यकतानुसार दस्तावेजें प्राप्त कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि वर्ष 1993 से किए गए कोयला ब्लॉकों के आवंटन की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीबीआई से मांग प्राप्त होने के बाद मांगे गए दस्तावेजों का पता लगाने के लिए जितनी जल्दी हो, सभी प्रयास किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि मांग प्राप्त करना और उसे सीबीआई को सौंपने का कार्य एक सतत प्रक्रिया है.पाटिल ने कहा कि सीबीआई को उन दस्तावेजों की जांच करने का भी निर्देश दिया गया है जिनका पता नहीं चल पाया है. कुछ दस्तावेजों का पता नहीं लगने की स्थिति में सीबीआई ने दो पीई दर्ज की हैं और वर्तमान में यह मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है.