नयी दिल्ली : मुजफ्फरनगर के राहत शिविरों में रह रहे कुछ बच्चों की मौत, तेलंगाना और अन्य मुद्दों पर विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक आज शुरु होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. हंगामे की वजह से उच्च सदन में प्रश्नकाल नहीं हो पाया.
सदन की बैठक शुरु होने पर पूर्व सदस्य डॉ वाई राधाकृष्ण मूर्ति को तथा मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा और पटना में 27 अक्तूबर को भाजपा की एक रैली में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों की घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. मूर्ति का 19 अक्तूबर 2013 को निधन हो गया था.
सदन ने मंगल ग्रह के अध्ययन के लिए भेजे गए मंगल यान के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय वैज्ञानिकों को बधाई दी. इसके बाद सभापति हामिद अंसारी ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरु करने का ऐलान किया, बसपा सदस्यों ने मुजफ्फरनगर के राहत शिविरों में रह रह बच्चों की मौत का मुद्दा उठाया.
अंसारी ने बसपा सदस्यों से सदन में पोस्टर नहीं दिखाने और अपने स्थानों पर जाने को कहा. इसी बीच सपा और अन्नाद्रमुक सदस्यों ने भी कुछ मुद्दे उठाये लेकिन हंगामे के कारण उनकी बात सुनी नहीं जा सकी. दूसरी ओर आंध्रप्रदेश का विभाजन कर पृथक तेलंगाना राज्य बनाए जाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए तेदेपा के सी एम रमेश और वाई एस चौधरी भी आसन के समक्ष आ गए.