नयी दिल्ली : कांग्रेस दिल्ली में एक बार फिर से सत्ता का स्वाद चखने की फिराक में है. लेकिन केवल भाजपा को गद्दी से बाहर रखने के लिए. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कांग्रेस की ओर से आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की तैयारी चल रही है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस, भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए आम आदमी को समर्थन देने के लिए तैयार हो गयी है.
गौरतलब हो कि दिल्ली में चुनावी नतीजे आने के बाद से सरकार गठन में दिक्कतें आने लगी हैं. आप के केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वे किसी भी पार्टी से न तो समर्थन लेने वाले हैं और न तो किसी को समर्थन देने वाले हैं. वहीं भाजपा के हर्षवर्धन का भी यही बयान है कि भाजपा को चूंकि स्पष्ट बहुमत नहीं मिली है इस लिए विपक्ष में ही बैठने को तैयार है. उन्होंने आम आदमी पार्टी से समर्थन लेने की बात को नकार दिया है.