नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज यूरोप के अपने दौरे से लौट आए और अपनी अनुपस्थिति में हुए घटनाक्रमों का जायजा लेने के लिए वह कल पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. पूर्व में राहुल के विदेश दौरे काफी अटकलें पैदा कर चुके हैं. उन्होंने गत 28 दिसंबर को ट्विटर पर अपने यूरोप दौरे की घोषणा की थी.
Advertisement
छुट्टी से लौटे राहुल गांधी, पार्टी नेताओं से कल करेंगे बैठक
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज यूरोप के अपने दौरे से लौट आए और अपनी अनुपस्थिति में हुए घटनाक्रमों का जायजा लेने के लिए वह कल पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. पूर्व में राहुल के विदेश दौरे काफी अटकलें पैदा कर चुके हैं. उन्होंने गत 28 दिसंबर को ट्विटर पर अपने […]
उन्होंन ट्वीट किया था, ‘‘मैं कुछ दिनों के लिए यूरोप जा रहा हूं. आप सब को नये साल की शुभकामनाएं.” कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि राहुल आज तड़के वापस लौटे और कल पार्टी नेताओं से मिलेंगे. राहुल पूर्व में भी कुछ मौकों पर नये साल के दौरान देश से बाहर रहे हैं.
उनके आखिरी दो विदेश दौरे काफी चर्चा में रहे थे जिनमें पिछले साल फरवरी-अप्रैल के बीच उनकी करीब दो महीने की छुट्टी और सितंबर में एक सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिका के ऐस्पेन का दौरा शामिल है. दोनों ही दौरों को लेकर भाजपा ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement