नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की टिप्पणी के बाद रविवार रात अटकलें तेज हो गईं कि क्या उनके पुत्र और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को शीर्ष पद के लिए नामित किया जाएगा.
सोनिया से संवाददाताओं ने जब पूछा कि क्या लोकसभा चुनावों के लिए राहुल को पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए नामित किया जाएगा तो उन्होंने कहा, हमने कोई बयान नहीं दिया है. यह निर्णय पार्टी को करना है. पार्टी उचित समय पर निर्णय करेगी.उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि लोगों को चिंतित होने की जरुरत नहीं है. उचित समय पर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी.सोनिया के शब्द से यह अटकलें तेज होने लगीं कि क्या वह राहुल के नाम का जिक्र तो नहीं कर रही हैं.
एक अन्य अटकल यह है कि यह किसी पुरुष उम्मीदवार के लिए है न कि किसी महिला उम्मीदवार के लिए.