पणजी : तहलका की पूर्व प्रबंध संपादक शोमा चौधरी से अपराध शाखा ने एक महिला पत्रकार पर हुए कथित यौन हमले के सिलसिले में आज यहां पूछताछ की. शोमा का यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवाये जाने के एक दिन बाद उनसे पूछताछ की गयी.
अपराध शाखा के अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह शोमा उनके कार्यालय आयी और वहां काफी समय तक रही. अधिकारियों ने बताया कि उनसे उस ईमेल संवाद के बारे में पूछा गया जो तेजपाल एवं यौन शोषण की पीड़िता महिला पत्रकार के साथ हुआ था.
इस बीच, अपराध शाख उन लैपटाप और सामग्रियों को फारेंसिक परीक्षण के लिए हैदराबाद भेजने की योजना बना रही है जो तेजपाल एवं शोमा चौधरी से बरामद की गयी थीं.सूत्रों ने बताया कि तेजपाल द्वारा इस्तेमाल किये गये मोबाइल फोन को फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा जा सकता है.