मुंबई: भाजपा ने शनिवार महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल से अभिनेता संजय दत्त को मिली पैरोल को रद्द करने तथा इसकी अनुमति देने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा.
लोकसभा में भाजपा के उपनेता गोपीनाथ मुंडे ने कहा कि दत्त पहले ही सुविधा उठा चुके हैं और उन्हें फिर से यह सुविधा देना प्रावधानों से बाहर है. उन्होंने कहा कि पाटिल को इसमें जांच शुरु करनी चाहिए.
मुंडे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गृह मंत्री को पैरोल रद्द कर देनी चाहिए क्योंकि उन्हें ऐसा करने का प्राधिकार है और उन्हें संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई शुरु करनी चाहिए. इस बीच पाटिल ने विवाद को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं कि किस आधार पर पैरोल की अनुमति दी गयी.