23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या सोनिया और अधिक सक्रिय भूमिका निभाएंगी ?

नयी दिल्ली: यदि कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक 0-4 से करारी शिकस्त मिलती है तो फिलहाल नेपथ्य में मौजूद सोनिया गांधी फिर से अग्रिम मोर्चे पर आ सकती हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के गलियारों में चर्चा है कि चुनावों का इस तरह का नतीजा (मिजोरम को […]

नयी दिल्ली: यदि कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक 0-4 से करारी शिकस्त मिलती है तो फिलहाल नेपथ्य में मौजूद सोनिया गांधी फिर से अग्रिम मोर्चे पर आ सकती हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के गलियारों में चर्चा है कि चुनावों का इस तरह का नतीजा (मिजोरम को छोड़ कर) आने पर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.उन्होंने बताया कि चुनावों में शिकस्त मिलने से सोनिया लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पार्टी को तैयार करने के लिए कहीं अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकती है. विधानसभा चुनावों में यह जिम्मेदारी उन्होंने अपने बेटे राहुल को दी थी.

बदलावों का असर संगठन और सरकार दोनों पर दिखने की उम्मीद है. वहीं कई मंत्रियों को ऐसे समय में संगठनात्मक कार्यों में लगाए जाने की संभावना है, जब लोकसभा चुनाव महज पांच महीने दूर हैं. ठीक इसी वक्त यह महसूस किया जा रहा है कि दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनावों में पार्टी के खिलाफ 0-4 से शिकस्त मिलने का मतलब यह होगा कि देश में संप्रग विरोधी लहर है.

हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि 3-1 से जीत मिलने पर पार्टी थोड़ी राहत की सांस लेगी. वहीं, चुनाव मुकाबले में 2-2 नतीजा आने से कांग्रेस और आक्रामक हो जाएगी और वह संगठन को मजबूत करेगी. इसे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के लिए एक झटके के तौर पर देखा जाएगा जो इसके स्टार प्रचारक हैं.

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यदि पार्टी का प्रदर्शन खराब रहता है तो इसके लिए केंद्रीय मंत्रियों सहित पार्टी नेताओं के एक धड़े के अहम को जिम्मेदार ठहराए जाने की जरुरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें