डोर-टू-डोर उठाया जायेगा कचरा
भभुआ (कार्यालय) : भभुआवासियों को कचरा उठाने के बदले अब नगर पर्षद को पैसे देने होंगे. इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने घर से लेकर दुकान तक के कचरा उठाने के बदले दर का निर्धारण कर अधिसूचना जारी कर रही है.
नगर विकास विभाग द्वारा जारी किये गये आदेश के आधार पर भभुआ नगर पर्षद कचरा उठाने के बदले में निर्धारित दर के हिसाब से हर घर एवं दुकान से पैसा वसूलने का निर्णय लिया है.
सड़क किनारे कचरा लगाने पर जुर्माना
डोर टु डोर कचरा उठाने के बदले पैसे के साथ-साथ अगर किसी व्यक्ति द्वारा सड़क के किनारे या सड़क पर कचरा फेकता हो तो उसे 100 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. यही नहीं अगर किसी व्यक्ति सड़क के किनारे मलवा या मकान बनाने की सामग्री जैसे गिट्टी, छड़, सीमेंट या ईंट रखता है, तो उससे 1000 जुर्माना वसूला जायेगा, जो व्यक्ति जुर्माना नहीं देगा उससे 15 प्रतिशत की दर से अतिरिक्त ब्याज भी वसूला जायेगा.