नयी दिल्ली: अन्ना हजारे ने आज फिर अपने पुराने साथी अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्हें जन लोकपाल विधेयक आंदोलन के दौरान एकत्र किए गए धन का दुरुपयोग करने के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यदि उनसे लेखा जोखा मांगा गया तो वह इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग करेंगे.
जनलोकपाल आंदोलन के दौरान एकत्र किए गए तीन करोड़ रुपये का दुरुपयोग किए जाने के आरोपों पर प्रतिक्रिया जताते हुए हजारे ने कहा, ‘‘ अभी तक मैंने पांच रुपये तक को हाथ नही लगाया है , इसलिए उसका लेखाजोखा रखने का सवाल कहां है ? मैं एक फकीर हूं. यदि अदालत मुझसे पूछती है कि पैसा कहां गया तो मैं अदालत से कहूंगा कि वह मामले की जांच कराए.’
इस संबंध में एक जनहित याचिका उच्चतम न्यायालय में लंबित है.जन लोकपाल आंदोलन के दौरान पैसा एकत्र करने के लिए उनके नाम का दुरुपयोग करने के मामले में अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘ मैं बार बार यह कह रहा हूं. जिन्होंने पैसा एकत्र किया , जिन्होंने पैसा खर्च किया , उन्हें जनता को लेखा जोखा देना चाहिए.’‘ हजारे ने कहा, ‘‘ मैंने अपने जीवन में हमेशा पारदर्शिता रखी और मैंने हमेशा ही दूसरों को भी यही पाठ पढ़ाया. मैं हमेशा पैसे से दूर रहा.’‘