देहरादून : प्रधानमंत्री पद के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 15 दिसंबर को यहां होने वाली शंखनाद रैली हाइटेक होगी जिसमें सभा स्थल के आसपास लाउडस्पीकर लगाये जाने के अलावा शहर के पांच बड़े चौराहों पर एलईडी टीवी के माध्यम से सीधे प्रसारण की व्यवस्था भी की जायेगी.
पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रकाश पंत ने आज यहां कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार, महंगाई और कुशासन से त्रस्त जनता के बड़ी संख्या में भाजपा को समर्थन देने और मोदी को सुनने आने की संभावना है. इसके मद्देनजर रैली स्थल परेड ग्राउंड के साथ ही उसके आसपास के सभी चौराहों पर भी लाउडस्पीकर लगाये जायेंगे. इसके अलावा शहर के पांच बडे चौराहों पर एलईडी टीवी के माध्यम से सम्पूर्ण कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की भी व्यवस्था की जायेगी.
उन्होंने बताया कि यह भी तय किया गया है कि सभा स्थल पर कुर्सियों के स्थान पर कालीन बिछाया जाये, ताकि ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था हो सके.
उन्होंने बताया कि रैली के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग लगाये गये हैं . आसपास के क्षेत्रों में मोटरसाइकिल रैली तथा सघन आबादी वाले स्थानों पर पद यात्रायें निकाली जायेंगी.
पूर्व कैबिनेट मंत्री पंत ने बताया कि भाजपा के तीनों पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खण्डूड़ी, भगत सिंह कोश्यारी तथा डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के साथ ही राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय भट्ट, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, राज्य सभा सांसद तरुण विजय, प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत, राष्ट्रीय सचिव त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह की भी मोदी की रैली से पहले विभिन्न स्थानों पर जन संपर्क यात्राएं आयोजित की जायेंगी.