नागपुर : भाजपा ने अलग विदर्भ राज्य गठन की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर अपना निर्णायक आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी है और आरोप लगाया है कि कांग्रेस जानबूझकर अलग राज्य के मुद्दे का नजरंदाज कर रही है.
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र फडनवीस ने यहां कहा, कांग्रेस को भय है कि यदि महाराष्ट्र को विभाजित कर विदर्भ राज्य का गठन किया गया तो वह सत्ता कहीं राकांपा को ना गंवा दे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, कांग्रेस ने भाजपा की मांग पर ध्यान नहीं दिया तो वह अपनी लोकतांत्रिक लड़ाई जारी रखने के लिए सड़क पर उतरेगी.
फडनवीस ने यहां साथ विशेष साक्षात्कार में कहा, सत्ताधारी पार्टी (कांग्रेस: संभवत) हिंसा की ही भाषा समझती है और यह आंध्र प्रदेश में अलग तेलंगाना के लिए हुए हिंसक प्रदर्शनों से स्पष्ट होता है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आंध्र प्रदेश, विशेष तौर पर तेलंगाना के लोगों को अलग राज्य गठन के लिए अपने आंदोलन की गति को बनाये रखने के लिए एक अवधि तक हिंसा का सहारा लेना पड़ा.
उन्होंने कहा कि उनकी मांग अब पूरी हो रही है क्योंकि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार दिल्ली में जल्द ही शुरु होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रस्तावित नया विधेयक पेश करने वाली है.