-यूजीसी का प्रस्ताव, अगले सत्र से होगा शुरू-
नयी दिल्लीः विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बीए व बीएससी की पढ़ाई को आउट ऑफ कोर्स बताते हुए बंद करने का प्रस्ताव किया है. इसकी जगह नया कोर्स लांच करने की तैयारी है. इसका नाम बैचलर ऑफ वोकेशनल एजूकेशन (बीवोक) रहेगा, जो पूरी तरह से रोजगार परक होगा. उद्योग (इंडस्ट्री) की डिमांड के मुताबिक कोर्स करिकुलम तैयार किया जायेगा.
मसौदा तैयार : यूजीसी के सूत्रों के मुताबिक बीए, बीएससी की पढ़ाई को रिप्लेस करने का मसौदा तैयार कर लिया है. इसका सर्कुलर भी राज्यों के विश्वविद्यालयों व संबद्ध महाविद्यालयों की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
200 कॉलेजों से शुरुआत
27 नवंबर को यूजीसी के वाइस चेयरमैन एस देवराज की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रयोग के तौर पर बीवोक का नया कोर्स सत्र 2015-16 से लांच किया जायेगा. पहले फेज के दौरान देश के 200 कॉलेजों में यह कोर्स शुरू होगा. अगले 10 सालों में संशोधित कोर्स देश के सभी राजकीय, अनुदानित और सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में पढ़ाने की योजना है.
परफारमेंस बेस्ड जांच