नयी दिल्ली : भाजपा ने आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग होने की घटनाओं को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) से दोषी खिलाडि़यों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा है.
पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने तेज गेंदबाज श्रीसंत सहित राजस्थान रायल्स के तीन खिलाडियों को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में आज गिरफ्तार किए जाने पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि ऐसा करने वाले कुछ ही खिलाड़ी होते हैं इसलिए ऐसी घटनाओं को लेकर पूरे खेल को बदनाम करने से बचना चाहिए.
उन्होंने कहा कि स्पॉट फिक्सिंग उन लोगों के लिए बहुत ही दुखदायी घटना है जो लोग इस खेल को बेहद पसंद करते हैं और इस भीषण गरमी में भी मैच देखने मैदान जाते हैं.
भाजपा प्रवक्ता ने हालांकि इस आरोप को गलत बताया कि बीसीसीआई सहित खेल संघों पर राजनीतिक नेताओं के वर्चस्व से खेलों में ऐसी घटनाएं बढी हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में बड़े -बडे पद और हैसियत रखने वाले बीसीसीआई और खेल संघों में हैं. वे किसी पद या हैसियत की लालसा में वहां नहीं गये हैं.
उन्होंने दावा किया कि खेल प्रेम के कारण राजनीतिक लोग खेल से जुड़े संगठनों और संघों में जाते हैं. उनके अनुसार इन राजनीतिक लोगों ने पहाड़ों से लेकर मैदान तक एक से एक खूबसूरत खेल मैदान बनवाये हैं.
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने श्रीसंत और उनके दो अन्य साथियों अजित चंदीला और अंकित चव्हाण को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में कल रात गिरफ्तार किया है.