लखनऊ:सुबह आठ से 12 बजे तक बुक किए जाने वाले तत्काल टिकट हो सकते हैं रिजेक्ट यह कहना रेलवे का है. रेलवे ने अपने यात्रियों को यह सलाह दी है कि ऐसे तत्काल टिकट एजेटों से नहीं खरीदें अन्यथा रेलवे उसे अमान्य कर देगी. रेलवे ने कहा है कि यदि आपको ई-टिकट खरीदना है तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्मि कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के अधिकृत एजेंटों से ही खरीदें.
रेलवे का कहना है कि सुबह आठ से लेकर 12 बजे तक की समय सीमा साधारणतया आम यात्रियों की सुविधा के लिए है,लेकिन इस समय सीमा में एजेंट तत्काल टिकट बुक करा लेते हैं और यात्रियों से भारी अतिरिक्त शुल्क वसूलते हैं. इससे आम यात्रियों को परेशानी होती है और अतिरिक्त भारी शुल्क चुकाना पड़ता है,जबकि ऐसा करना रेलवे कानून के विरूद्ध है.