मुंबई : महाराष्ट्र विधान परिषद के आठ स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 27 दिसंबर को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव में 16 प्रत्याशियों में से 12 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह जानकारी चुनाव पर नजर रखने वाले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने दी है. एडीआर ने महाराष्ट्र इलेक्शन वाच के रिपोर्ट के आधार पर बताया है कि चुनाव में जोर आजमाइश कर रहे नौ प्रत्याशी ‘करोडपति’ हैं. एडीआर ने बताया है कि दो प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से एक प्रत्याशी कांग्रेस और एक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के हैं.
अहमदनगर स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र से राकांपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी के खिलाफ आईपीसी की धारा 326 (खतरनाक हथियारों या उपकरणों से गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज है. कोल्हापुर स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड रहे कांग्रेस के पूर्व मंत्री सतेज उर्फ बंटी पाटिल के खिलाफ आईपीसी की धारा 171 ई के तहत रिश्वत से जुडा एक मामला दर्ज है.
प्रत्याशियों पर दर्ज आपराधिक मामलों का ब्यौरा अगर पार्टीवार देखा जाए तो निर्दलीय के दो, राकांपा के तीन, कांग्रेस में तीन और भाजपा के दो और शिवसेना के दो उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं. पांच निर्दलीय, राकांपा के तीन, शिवसेना के तीन, कांग्रेस के तीन और भाजपा के दो प्रत्याशी करोडपति हैं.