जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को एकतरफा जीत मिलेगी क्योंकि पार्टी की सरकार ने बीते 5 साल में बड़े पैमाने पर विकास कार्य किए हैं. भाजपा से प्रतिस्पर्धा के सवाल पर मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य में न तो मोदी (नरेंद्र मोदी) फैक्टर है और न राजे (वसुंधरा राजे) फैक्टर है.
गहलोत ने जोधपुर के महामंदिर इलाके में मतदान किया. उन्होंने कहा कि जब 8 दिसंबर को चुनावों के परिणाम घोषित होंगे तो भाजपा नेताओं के दावे हवा हो जाएंगे. उन्होंने कहा मोदी की विचारधारा देश के हित में नहीं है. 5 राज्यों के चुनावों के नतीजों के बाद देश की एकता और धर्मनिरपेक्षता पर आधारित नया एजेंडा बनेगा. उधर भाजपा की राज्य इकाई की अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने अपनी पार्टी की बहुमत से जीत का दावा किया.
झालावाड़ विधानसभा सीट में तोपखाना स्कूल में बने मतदान केंद्र पर अपने बेटे दुष्यंत सिंह के साथ राजे ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. दुष्यंत सांसद हैं. मतदान केंद्र से बाहर आते हुए राजे ने संवाददाताओं से कहा कि चुनावों में भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी.