वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दो शिखरों पर दान में प्राप्त सोने की परत चढ़ाई जाएगी. इसी क्रम में मंदिर के पत्थरों से एनामेल पेंट भी जल्द हटाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के धर्मार्थ कार्य सचिव नवनीत सहगल ने कल शाम वाराणसी में एक संक्षिप्त बैठक में यह जानकारी दी. वाराणसी मंडल के आयुक्त चंचल कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान सहगल ने निर्देश दिया कि विश्वनाथ मंदिर न्यास समिति के दो लोगों को अधिकृत किया जाएगा और उन्हीं की देखरेख में मंदिर के दो शिखरों को इलेक्ट्रोप्लेटिंग के जरिए स्वर्णमंडित कराया जाएगा.
आयुक्त ने जानकारी दी कि काशी विश्वनाथ मंदिर में लगे एनामेल पेंट से वहां के पत्थर क्षीण हो रहे हैं. यह पेंट हटाने के लिये दो बार विशेषज्ञ श्रमिक आये, लेकिन कुछ कारणों से कार्य नहीं हो सका. अब जल्द ही यह कार्य आरंभ कराया जाएगा. सहगल ने मंदिर परिसर के निकट प्रस्तावित तीन मंजिला इमारत को प्राथमिकता के आधार पर शासन से स्वीकृत कराने का भरोसा दिया। उन्होंने उम्मीद जतायी कि काशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़े कार्य पूर्ण होने पर दर्शनार्थियों को आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी, साथ ही परिसर का स्वरुप भी निखरेगा.