जयपुर : भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ प्रकरण में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को आरोपी बनाये जाने के विरोध में 18 मई को राजस्थान बंद का आह्वान किया है.
भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष वसंुधरा राजे की अध्यक्षता में कल देर रात प्रदेश पदाधिकारियों और भाजपा नेताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया. भाजपा सूत्रों ने बताया कि बैठक में कहा गया कि सरकार राजनीतिक षड्यंत्र के तहत सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. इसका सख्ती से विरोध किया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार बैठक में राजस्थान बंद की तैयारियों पर चर्चा कर जिला स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. बैठक के बाद में राजे और वरिष्ठ नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के घर जाकर उनसे मुलाकात की और कहा कि पूरी पार्टी उनके साथ है.