नयी दिल्ली : कांग्रेस ने विजय जौली द्वारा तहलका पत्रिका की पूर्व प्रबंध संपादक शोमा चौधरी के घर पर लगे नेमप्लेट पर कालिख पोतने की घटना को लेकर भाजपा पर आज तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह खुद पर कालिख पोतने के बराबर है और ऐसी हरकत करने वाले नेता ने अपनी पार्टी की संस्कृति ही पेश की है.
दिल्ली के प्रभारी एवं पार्टी महासचिव शकील अहमद ने संवाददाताओं से कहा, भाजपा अगर इस घटना को लेकर हकीकत में शर्मिंदा है, तो उसे जॉली के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. जॉली ने तो भाजपा की संस्कृति ही पेश की है.
उधर, कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा, यह भाजपा का बहुत पुराना स्वाभाव है. मीडिया के लिए इस तरह का उनका व्यवहार कोई नया नहीं है. वह पार्टी कितनी बार माफी मांगेगी.