23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में नक्सली

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगभग शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव के बाद नक्सली अब बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. राज्य में बड़ी संख्या में नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद पुलिस को सतर्क कर दिया गया है. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज यहां भाषा को बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि राज्य […]

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगभग शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव के बाद नक्सली अब बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. राज्य में बड़ी संख्या में नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद पुलिस को सतर्क कर दिया गया है.

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज यहां भाषा को बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि राज्य के लगभग शांतिपूर्ण मतदान से बौखलाए नक्सली अब किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. मंगलवार को नक्सली हमले में सीआरपीएफ के चार जवानों की हत्या इस घटना का हिस्सा है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस जवानों को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सतर्क कर दिया गया है तथा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है.

उन्होंने बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के पुलिस अधीक्षकों तथा अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों को सूचना दी गई है कि नक्सली क्षेत्र में जारी शहीदी सप्ताह के दौरान बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.क्षेत्र में नक्सली, माओवादी नेता किसनजी की याद में शहीदी सप्ताह मना रहे हैं. 24 नवंबर वर्ष 2011 को पश्चिम बंगाल में राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सयुंक्त दल ने मुठभेड़ में किशनजी को मार गिराया था.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अधिकरियों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अगले महीने से होने वाले पीएलजीए सप्ताह के दौरान भी नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. नक्सली दिसंबर महीने की दो तारीख से आठ तारीख तक पीएलजीए सप्ताह मनाने वाले हैं. इस दौरान वे अपने साथियों को याद करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें