22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ओमिक्रोन’ के डर के बीच महाराष्ट्र में भयंकर कोरोना विस्फोट, वृद्धाश्रम में एक साथ 67 लोग पॉजिटिव

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के बीच महाराष्ट्र के एक वृद्धाश्रम में भयंकर कोरोना विस्फोट हुआ है. वृद्धाश्रम में एक साथ 67 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

दुनिया भर में कोरोना के नए वैरिएंटओमिक्रोन (Omicron) का डर बढ़ता जा रहा है. इस बीच महाराष्ट्र के एक वृद्धाश्रम में भयंकर कोरोना(Corona)विस्फोट हुआ है. ठाणे के एक वृद्धाश्रम में एक साथ 67 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है. ठाणे के सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ कैलाश पवार ने बताया कि वृद्धाश्रम के 67 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है जिसमें पांच स्टाफ और बाकी 62 लोग वृद्धाश्रम के लोग हैं. फिलहाल सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ठाणे सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ कैलाश पवार ने बताया कि ठाणे जिले के भिवंडी क्षेत्र के एक वृद्धाश्रम में 5 स्टाफ सदस्यों सहित लगभग 67 लोगों को कोविड पॉजिटिव पाया गया. उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संक्रमित लोगों में से 59 लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है.

वहीं, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष रेंगे ने बताया कि 60 साल से ऊपर सभी 62 बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर विशेष नजर बनी हुई है. इन बुजुर्गों के पांच रिश्तेदार भी कोरोना संक्रमित है जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं, संक्रमण को रोकने के लिए उचित कदम भी उठाए जाने की बात कही जा रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी कोरोना के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 8 हजार 309 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,80,832 हो गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,03,859 हो गई है. जो पिछले 544 दिनों में सबसे कम है. वहीं, देश में लगातार 52वें दिन भी कोविड-19 के नए मामले 20,000 से कम आए हैं. वहीं, पिछले 155 दिनों से संक्रमण के दैनिक नए मामलों की संख्या 50,000 से कम है.

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,832 की कमी आई है. दैनिक संक्रमण दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई. यह पिछले 56 दिनों से दो प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 0.85 प्रतिशत दर्ज की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें