जोधपुर: भाजपा के लिये चुनाव प्रचार करते हुए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि वर्ष 1947 से अब तक अधिकतर समय कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकारें केंद्र में सत्ता में रहीं लेकिन भारत आज भी गरीबी और बेरोजगारी जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है.
जोधपुर और आसपास के जिलों में राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिये प्रचार से पूर्व संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सिंह ने कहा कि देश की दयनीय स्थिति के लिये कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिये.
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘राजकोषीय घाटा और व्यापार असंतुलन बढ रहा है, रुपये की कीमत दिन पर दिन गिरती जा रही है, निर्माण क्षेत्र की दयनीय स्थिति है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आत्म प्रशंसा में लीन कांग्रेस इस बात पर ध्यान नहीं दे रही है कि देश में गरीबों और बेरोजगारों की संख्या बढती जा रही है.’’ सिंह ने आरोप लगाया कि आज की दुखद परिस्थितियों के लिये कांग्रेस की दोषपूर्ण आर्थिक नीतियां और भ्रष्टाचार जिम्मेदार है.
राजनीति में विश्वास के भारी संकट का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि राजनीतिक नेताओं में जनता का विश्वास पैदा करने के लिये भाजपा हर संभव कदम उठायेगी.