मुंबई : शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज यहां कहा कि नेताओं को 11 देशों के अपने समकक्षों की तरह ही क्रिकेट से दूर रहना चाहिए.उद्धव ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में अपने एक संपादकीय में कहा, क्रिकेट 11 देशों में खेला जाता है. ब्रिटेन में, प्रिंस चार्ल्स किसी क्रिकेट इकाई का मुखिया बनने को लालायित नहीं रहते, न ही खेल से श्रीलंका, न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया के पूर्व या वर्तमान नेताओं का लेना देना है.
उनकी टिप्पणी शरद पवार-गोपीनाथ मुंडे के बीच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष पद को लेकर हुई लड़ाई के मद्देनजर आयी है. पिछले महीने पवार इस पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे क्योंकि एमसीए ने मुंडे का नामांकन तकनीकी आधार पर खारिज कर दिया था.इस पर मुंडे मुंबई की एक अदालत गये थे जहां उन्हें पवार के खिलाफ अस्थायी राहत मिली. पवार को एक हफ्ते के लिए एमसीए अध्यक्ष के रुप में काम से रोक दिया गया है. उद्धव ने कहा कि खेल के भले के लिए नेताओं को क्रिकेट से दूर रहना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हमारे नेता जनता से जुड़े बड़े मुद्दों की अनदेखी कर रहे हैं और उन्हें क्रिकेट पर अपना राजनीतिक खेल खेलने में कुछ भी गलत नहीं लगता.उद्धव ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा रखने वाले पवार एमसीए अध्यक्ष बनना चाहते हैं और महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने की चाहत रखने वाले मुंडे एमसीए प्रमुख पद की लड़ाई लड़ रहे हैं.