नयी दिल्ली : 2014 के बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी से कंपनी गोल्डमैन सैक्स और सीएलएएसए के बाद अब नोमुरा ने भी उम्मीदें जताई है.विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के सत्ता में आने की संभावना है. जापान की ब्रोकरेज कंपनी एलेस्टर न्यूटन के एक राजनीतिक विश्लेषक ने एक दिन पहले जारी बयान में कहा कि नोमुरा का अनुमान है कि 2014 के चुनाव के बाद भारत में भाजपा नीत गठबंधन सत्ता में आएगा.
हालांकि, इस राजनीतिक भविष्यवाणी को संशोधित करते हुए न्यूटन ने कहा, ‘सरकार चाहे कांग्रेस की अगुआई में बने या भाजपा के, मगर एक स्थायी सरकार को व्यापार की गाड़ी को धीरे-धीरे पटरी पर लाने में मदद देनी ही होगी.’
नोमुरा का अनुमान है कि अगले साल की तीसरी तिमाही तक मोदी फैक्टर का असर साफ दिखने लगेगा. वहीं गोल्डमैन सैक्स के मोदी की जीत की संभावनाओं से, शेयर बाजार में तेजी के दावों से सरकार पहले से ही खासी नाराज है. और सरकार ने इसे भारत के अंदरूनी राजनीतिक मामलों में टिप्पणी का करार दिया है.