जम्मू: भाजपा सांसद और भाजयुमो प्रमुख अनुराग ठाकुर ने अपने खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को राजनैतिक रंग देने के लिए तरुण तेजपाल की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई से उन्हें मदद नहीं मिलेगी.
भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘तरुण तेजपाल को भाजपा पर दोषारोपण करते देखना दुखद है. वह इसकी आड़ लेकर बचना चाह रहे हैं. भाजपा पर दोषारोपण करने और इसे राजनैतिक रंग देने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी.’‘ठाकुर ने कहा कि तेजपाल को खुद को गोवा पुलिस के समक्ष पेश करना चाहिए ताकि वह उनका बयान दर्ज कर सके.