चंडीगढ़: पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को चुनावी सर्वेक्षणों में पहले ही विजेता घोषित कर दिया गया है और जल्द ही केंद्र में राजग की सरकार बनेगी.
उन्होंने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘मोदी निर्णायक और केंद्रित नेता हैं और देश को आज उनकी आवश्यकता है.’’ सुखबीर ने कहा, ‘‘मौजूदा राजनैतिक कबड्डी में मोदी को चुनावी सर्वेक्षणों में पहले ही विजेता घोषित कर दिया गया है और केंद्र में जल्द ही राजग की सरकार बनेगी.’’उन्होंने कहा, ‘‘मतदाताओं के समक्ष मोदी एकमात्र विकल्प हैं.’’
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का वस्तुत: उल्लेख करते हुए शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष ने कहा, ‘‘जननेता :मोदी: और युवराज (राहुल) के बीच कोई तुलना नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है और वह दिल्ली और अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव हारने वाली है.’’