नयी दिल्ली : अपने सहकर्मी के यौन शोषण के आरोप में फंसे तहलका मैगजीन के संपादक तरुण तेजपाल ने भाजपा पर आरोप लगाया है. तेजपाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि साजिश के पीछे भाजपा का हाथ है. तेजपाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दर्ज करायी है. कोर्ट से उन्होंने मांग की है कि मामले की जांच गोवा पुलिस से न करा कर सीबीआई से करायी जाए. तेजपाल की याचिका पर कल सुनवाई होने वाली है.
तेजपाल ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री इस मामले की जांच निजी तौर पर कर रहे हैं. उन्होंने महिला पत्रकार पर भी झूठ बोलने का आरोप लगाया है. इस मामले में मशहूर लेखिका अरुंधती रॉय ने भी तेजपाल को आडे हाथों लिया है.