21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेश तलवार ने जांचकर्ताओं को भ्रमित किया : सीबीआई

गाजियाबाद : सीबीआई ने आज दावा किया कि दंत चिकित्सक राजेश तलवार ने अपने नौकर हेमराज की मौत की जानकारी होने के बावजूद गलत एफआईआर दर्ज करायी ताकि जांचकर्ताओं को भ्रमित किया जा सके. सीबीआई की थ्योरी के अनुसार, राजेश ने नोएडा सेक्टर 20 पुलिस थाने में 16 मई 2008 को 7 बजकर 10 मिनट […]

गाजियाबाद : सीबीआई ने आज दावा किया कि दंत चिकित्सक राजेश तलवार ने अपने नौकर हेमराज की मौत की जानकारी होने के बावजूद गलत एफआईआर दर्ज करायी ताकि जांचकर्ताओं को भ्रमित किया जा सके.

सीबीआई की थ्योरी के अनुसार, राजेश ने नोएडा सेक्टर 20 पुलिस थाने में 16 मई 2008 को 7 बजकर 10 मिनट पर शिकायत दर्त करायी जिसमें कहा गया था कि वह, उनकी पत्नी नुपूर और 14 वर्षीय बेटी आरुषि उस घर में रहते थे जबकि वहां हेमराज भी रहता था और उनकी पुत्री की हत्या करके फरार हो गया. एजेंसी ने कहा कि रहता था से संकेत मिलता है कि राजेश पहले से ही हेमराज की मौत के बारे में जानते थे.

राजेश पर गलत एफआईआर दर्ज कराने के लिए आईपीसी की धारा 203 के तहत अतिरिक्त मामला दर्ज कराया गया है जबकि उनकी पत्नी नुपूर तलवार पर हत्या और साझा इरादा होने के संदर्भ में धारा 302 और धारा 34 तथा साक्ष्य मिटाने के संदर्भ में धारा 201 और धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

सीबीआई के अनुसार, जिस दिन आरुषि की हत्या की बात सामने आई उस दिन राजेश ने छत के दरवाजे पर खून के धब्बे देखे जाने पर पुलिस अधिकारियों का ध्यान भटकाया.नोएडा सेक्टर 20 पुलिस थाने के एसएचओ दाता रात नोनेरिया ने ताले पर खून के निशान देखे थे. जब राजेश से चाबियों के बारे में पूछा गया तब उन्हें चाबियां नहीं होने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें