22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस पेड़ से टकराई, 12 की मौत

रायपुर : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में तेज रफ्तार से जा रही एक बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई जिससे बस में सवार एक महिला समेत 12 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 23 अन्य घायल हैं.महासमुंद जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के पटेवा […]

रायपुर : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में तेज रफ्तार से जा रही एक बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई जिससे बस में सवार एक महिला समेत 12 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 23 अन्य घायल हैं.महासमुंद जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के पटेवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत र्दीपड़ाव गांव के करीब तेज रफ्तार से जा रही एक बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे में बस में सवार राजेंद्र पांडेय, रोहित भोई, सुखदेव सिंह, शैलेंद्र, गुड्डू उर्फ राजमोहन, संजय लोराम, वेद प्रकाश, कैलाश, श्रवण कुमार और एक महिला सुखविंदर कौर समेत 12 लोगों की मृत्यु हो गई.

झा ने बताया कि आज एक निजी यात्री बस पड़ोसी राज्य ओडिशा से रायपुर की ओर रवाना हुई थी. बस में लगभग 50 यात्री सवार थे. बस जब र्दीपड़ाव गांव के करीब पहुंची तब वह सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई तथा 23 अन्य घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि घटना के तत्काल बाद ग्रामीण वहां एकत्र हो गए तथा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच गई और शवों तथा घायलों को वहां से बाहर निकाला गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इधर राज्यपाल शेखर दत्त और मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है. राज्य शासन ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए तथा घायलों को 10 हजार रुपए तात्कालिक सहायता राशि प्रदान करने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें