नयी दिल्ली : लखनउ से आम आदमी पार्टी की सदस्य नूतन ठाकुर ने एक स्टिंग ऑपरेशन में कुछ सदस्यों की कथित संलिप्तता को लेकर अप्रसन्नता जताते हुए आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया.नूतन ने प्रेस ट्रस्ट को बताया ‘‘जिस तरह पार्टी स्टिंग ऑपरेशन को ले रही है उसे देखने के बाद मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.’’उन्होंने बताया कि वह पार्टी के किसी पद पर नहीं थीं बल्कि केवल एक सदस्य थीं.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मनीष सिसोदिया ने कहा कि पार्टी को दिन रात काम कर रहे सदस्यों अथवा स्वयंसेवकों की ज्यादा चिंता है.उन्होंने कहा ‘‘ऐसे लोगों को (नूतन जैसे) पार्टी छोड़ देना चाहिए क्योंकि पार्टी की गतिविधियों में ऐसे लोगों ने सक्रियता से भाग नहीं लिया है.’’