हैदराबाद : भाजपा ने आज कहा कि वह गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा बनवा कर उनकी विरासत पर दावा करने की कोशिश नहीं कर रही है क्योंकि वह किसी एक पार्टी के नहीं, सारे राष्ट्र के हैं.
वरिष्ठ भाजपा एम. वेंकैया नायडू ने यहां कहा, ‘‘ (सरदार )पटेल समूचे देश के हैं. वह किसी एक पार्टी के नहीं हैं. कुछ लोग कहते हैं कि भाजपा उनकी विरासत लेना चाहती है. हम नहीं चाहते. हम चाहते हैं समूचा देश सरदार पटेल की विरासत का दावा करे.’’नायडू ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि कांग्रेसी भी विरासत का दावा करें. कृपया विरासत का दावा करें. पटेल के किए महान कार्यों की चर्चा करें. युवकों को, नई पीढ़ी को उनके भाषणों के बारे में बताएं.’’
नायडू ने यह बातें गुजरात में सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित करने की परियोजना पर आयोजित दक्षिणी राज्यों के भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला में कही.उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरु, पटेल और उनके काल के अन्य राष्ट्रीय नेता सभी के हैं.
नायडू ने इन बयानों का जिक्र किया जिसमें रोजी–रोटी जैसे बुनियादी सवालों के समाधान के बजाय पटेल की प्रतिमा स्थापित पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं और कहा कि भोजन जैसी अनिवार्य चीजों का ख्याल रखा जाना चाहिए, लेकिन सरदार पटेल एकता और शांति के लिए खड़े हुए और उन्हें याद किया जाना चाहिए.वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि सरदार पटेल अच्छे शासन, देश भक्ति और समावेशी विकास के प्रतीक भी हैं.
नायडू ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में नेहरु की भूमिका को कम कर के नहीं आंका जा सकता, लेकिन 50-60 साल के दौरान एक ही परिवार को बुलंद किया गया.वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘हमें उस परिवार को बुलंद करने पर भी एतराज नहीं है. जवाहर लाल नेहरु पर हमारा कोई एतराज नहीं है. कुछ नीतियों पर उनके साथ हमारा मतभेद हो सकता है. वह एक महान देश भक्त थे.’’
नायडू ने कहा, ‘‘लेकिन, दूसरों को नजरअंदाज करना और उनकी स्मृति में कुछ नहीं करना और एकमात्र परिवार समूचा श्रेय हड़पने की कोशिश करे, यह देश को स्वीकार्य नहीं है.’’भाजपा नेता ने दावा किया कि बाबू राजेन्द्र प्रसाद और सी. राजगोपालाचारी समेत व्यापक मत था कि पटेल को पहला प्रधानमंत्री बनना चाहिए था.