नयी दिल्ली :आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन के जरिये जो आरोप लगाये गये वह मात्र साजिश है. उन्होंने कहा वीडियो के साथछेड़छाड़ की गयी है, इसलिए हम अपने किसी भी उम्मीदवार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. हमें अपने नेताओं पर गर्व है और उनपर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. इधर खबर है कि मीडिया सरकार पोर्टल की ओर से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. आप पार्टी की ओर से कुमार विश्वास ने भी पुलिस में पोर्टल के खिलाफ शिकायत की है.
गौरतलब हो कि मीडिया सरकार पोर्टल ने एक स्टिंग ऑपरेशन का खुलासा किया है जिसमें आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं को पार्टी मद के लिए रकम की मांग करते दिखाया गया है. इस सीटी के आने के बाद से आम आदमी पार्टी ने लगातार मामले की जांच कर रही है. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीडी को फर्जी बताया और अपने नेताओं को क्लीन चिट दे दिया.